Aakash Waghmare
6 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला विश्व कप चैंपियन बनीं भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोत कौर आज अपने घर लौटी है। दोनों ही खिलाड़ियों का घर लौटने पर धूमधाम से स्वागत हो रहा है। हरलीन और अमनजोत शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां परिवार और फैंस की भारी भीड़ ने दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया।
इसके अलावा पंजाब की AAP सरकार के मंत्री हरपाल चीमा और लोकसभा सांसद गुरमीत मीत हेयर भी पहुंचे। बाहर रास्ते में सड़क पर खड़े होकर फैंस दोनों खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर अधिक गाड़ियों की भीड़ से जाम की स्थिति बन गई। दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग जिप्सी में चल रही है।
स्टार खिलाड़ी अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक छोड़ा जाएगा। वहीं इससे पहले पंजाब CM भगवंत मान भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विमेंस टीम से मुलाकात कर चुके हैं। इस मीटिंग में हरलीन देओल द्वारा पीएम से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछने का सवार खूब सुर्खियां बटौर रहा है।
हरलीन: घर लौटने पर हरलीन बोलीं.. 'ड्रीम डू कम ट्रू हुआ'। उन्होंने बताया कि परिवार का काफी सपोर्ट रहा। इनके सपोर्ट से हमें आगे खेलने के लिए फ्रीडम मिल जाती है। हमें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथ ड्रीम डू कम ट्रू हुआ है। सबको मेहनत करनी चाहिए।
अमनजोत की तुलना सूर्यकुमार से: अमनजोत ने कहा कि हमें पूरा पंजाब लेने आया है। इससे मान-सम्मान की बात हमारे क्या ही होगी। सूर्या भैया और मैंने जैसा कैच पकड़ा, आज उसकी बात हो रही है। फैमिली के बिना हम कुछ नहीं है। उन्होंने काफी सपोर्ट किया।