Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय विमेंस टीम के कई खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आई है। सोशल मीडिया यूर्जस टीम की प्रधानमंत्री से मीटिंग के बीद लगातार खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाल रहे हैं। साथ ही इसका दूसरा बड़ा असर खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी के रूप में आया है, जिसमें 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
टीम के टॉप परफॉर्मस स्मृति मंधाना, जैमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा को एअब इंडिविजुअल ब्रांड एंडार्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपए तक फीस मिल सकती है।
देश के कई ब्रांड्स ऐसे हैं समय-समय पर अपना अलग-अलग कैंपन चलाते हैं। इसके लिए वे लगातार एक अच्छे फेस की तलाश में रहते हैं। इसमें क्लोथिंग ब्रांड, ज्वैलरी, कॉर कंपनियों से लेकर FMCG, हेल्थ एंड लाइफस्टाइल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बैंक और एजुकेशनल संस्थानें शामिल होती है। यह फील्ड एक समय तक मेल डॉमिनेटेड मानी जाती थी। लेकिन महिलाओं की खेलों में बढ़ती दावेदारी, बेहतर प्रदर्शन के बाद अब उनकी एंट्री भी हो रही है। जिससे बड़ी कंपिनयों में अब महिलाओं को अपना प्रोडक्ट फेस बनाने की हौड़ तेज हो गई है।
हम जो क्रिकेटर्स या फुटबॉल स्टॉर्स को टीवी पर देखते हैं। वो सिर्फ वहां रन या सिर्फ गोल नहीं करते बल्कि वह किसी कंपनी का हिस्सा होता है। जैसे किसी कंपनी का लोगो। वहीं जब किसी खिलाड़ी का ब्रांड वैल्यू बढ़ती है तो इसमें उसके नाम, इमेज, फैन फॉलोइंग की 'मार्केट प्राइस' में भी बढ़ोतरी होती है। यानी इसका सीधा मतलब है कि कंपनी आगे कोई भी विज्ञापन कराने के लिए उस खिलाड़ी को ज्यादा पैसा देगी।
बेसलाइन वेंचर्स के एमडी और सह-संस्थापक तुहीन मिश्रा विमेंस टीम में मंधाना सहित अन्य खिलाड़ियों को मैनेज करते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के लिए 25-55 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। साथ ही JSW के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर करण यादव ने बताया कि टॉप प्लेयर्स की एंडोर्समेंट वैल्यू 2 से 3 गुना बढ़ गई है।
करण यादव ने आगे यह भी जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर एंगेजमेंट के एक्सप्लोजन से खिलाड़ियों से फैंस का बढ़ता कनेक्शन साफ झलक रहा है। इस वजह से भी उनकी ब्रांड वैल्यू में बूस्ट आया है। उदाहरण से समझे तो टीम की मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के फॉलोवर्स डबल होकर 3.5 मिलियन यानी कि 30 लाख 50 हजार, जबकि शैफाली वर्मा की फैन फॉलोइंग संख्या 8 लाख 76 हजार के पास पहुंच गई है। शिफाली के 50 प्रतिशत फॉलोवर्स बढ़े हैं।
2 नवंबर को भारतीय विमेंस टीम ने खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकार स्वर्णिम अध्याय लिखा था। डीवाई.पाटिल स्टेडियम मेंं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ही सिमट गई। मुकाबलें में दीप्ती ने 5 अहम विकेट चटकाएं थे।