ताजा खबरराष्ट्रीय

CG NEWS: बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन हुआ हिंसक, कलेक्ट्रेट में लगाई आग, कई वाहन फूंके, फोर्स रवाना

बलौदाबाजार (CG)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को सतनामी समाज के लोगों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे गुस्साए हुए प्रदर्शनकारियों ने यहां तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। यह विरोध प्रदर्शन गिरौदपुरी के महकोनी गांव में स्थित संत अमरदास जी की तपोभूमि के पवित्र जैतखाम को काटे जाने के विरोध में था। सतनामी समाज का आरोप है कि इस पवित्र जैतखाम को काटने के आरोप में पुलिस ने नकली आरोपियों को गिरफ्तार किया है। समाज इस घटना की सीबीआई से जांच की मांग कर रहा था। हिंसा के दौरान परिसर में खड़े की वाहनों को भी फूंक दिय़ा गया। घटना की जानकारी लगते ही राजधानी रायपुर से फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है।

ऐसे हिंसक हो गए हालात

सतनामी समाज के लोग 20-25 दिन पहले से जैतखाम काटे जाने के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को भी सतनामी समाज के 3 से 4 हजार लोग प्रदर्शन के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने अचानक ही कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारिय़ों ने कलेक्टर कार्यालय़ को आग के हवाले कर दिया।

रायपुर से भेजा फोर्स, सीएम ने बुलाई बैठक

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हालात तवानपूर्ण बने हुए हैं और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौके पर ही मौजूद हैं। इस घटना के बाद सीएम विष्णुदेव साय़ ने आला अफसरों की एक आपात बैठक रायपुर में बुलाई है।

गुरु रुद्र कुमार बोले – हिंसा नहीं होनी चाहिए

सतनामी समाज के गुरु और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके गुरु रुद्र कुमार ने कहा इसे अप्रिय घटना बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने पवित्र जैतखाम तोड़ने की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि गुरु घासीदास हमें शांति का मार्ग बताते हैं और हिंसाक झड़प नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।

एसपी बोले- शांतिपूर्ण प्रदर्शन का था आश्वासन

पुलिस और प्रशासन को इस प्रदर्शन की सूचना थी, लेकिन उन्हें लगा कि यह सामान्य प्रदर्शन होगा। इसी कारण सुरक्षा के नजरिए से  सीमित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन के दौरान लोग आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकल पड़े, जिससे बवाल बढ़ गया। एसपी सदानंद कुमार के अनुसार समाज विशेष के लोगों को धरना-प्रदर्शन की इजाजत दी गई थी और उनकी ओर से शांतिपूर्वक धरने का आश्वासन भी दिया गया था। इसी दौरान आगजनी और पथराव शुरू हो गया और आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर की बिल्डिंग को आग लगा दी।

सीएम ने दिए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आपात बैठक में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए कहा है। मौके पर रायपुर से आईजी और कमिश्नर को भेजा गया है। साथ ही सीएम ने पूरी घटना की रिपोर्ट भी तलब की है।

ये भी पढ़ें – Chhattisgarh News : रायपुर AIIMS के हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट ने की खुदकुशी, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था

संबंधित खबरें...

Back to top button