ताजा खबरराष्ट्रीय

CG NEWS : मौत का कुआं, जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 की मौत, SDRF ने निकाले शव

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हो गई। हादसे की वजह जहरीली गैस बताई जा रही है, जिसमें कुएं में उतरे पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा किकिरदा गांव में हुआ, जहां जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। सीएम विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक के बाद एक उतरे कुएं में, तोड़ते गए दम

किकिरदा गांव में राजेंद्र जायसवाल नाम का युवक कुएं में गिरी लकड़ी निकालने के लिए उसमें उतरा था, लेकिन जैसे ही वह अंदर पहुंचा तो जहरीली गैस की वजह से उसकी मौत हो गई। कुछ देर तक जब वो कुएं से बाहर नहीं आया तो पड़ोसी रमेश पटेल भी कुएं में उतरा। रमेश को जहरीली गैस की वजह से दिक्कत आने लगी तो उसे बचाने के लिए उसके दोनों बेटे राजेंद्र और जितेंद्र भी कुएं में कूद पड़े। हालांकि, इस हादसे में उनका भी दम जहरीली गैस की वजह से घुट गया। इन चारों के बाद गांव का ही एक युवक टिकेश चंद्र भी कुएं में उतरा, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

SDRF की टीम ने निकाली लाशें

एक के बाद एक पांच लोगों के कुएं में जाकर बाहर न आने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंची और युवकों को कुएं से निकालने में जुट गई। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास सफल नहीं हुए तो SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पांचों को बाहर निकाला। इस दौरान मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसने जांच के बाद इन पांचों की मौत होने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Hathras Stampede : राहुल गांधी पीड़ितों के घर पहुंचे, रोती मां को गले लगाया, बिलखती बच्चों को संभाला, कहा- परेशान न हो, अब आप हमारा परिवार

संबंधित खबरें...

Back to top button