ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्र ने NTA डीजी सुबोध सिंह को हटाया, प्रदीप सिंह को प्रभार

NEET, UGC-NET विवाद में पहली बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली/भोपाल। नीट यूजी और यूजीसी-नेट में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। सिंह को अगले आदेश तक डीओपीटी में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इधर, बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में झारखंड के देवघर जिले से छह लोगों को हिरासत में लिया है।

टेलीग्राम पर आए पेपर दिलाने के मैसेज 

इधर नीट पीजी के पेपर को लेकर टेलीग्राम पर पर यूजर्स को मैसेज भेजे गए हैं। इन मैसेजों में दावा किया गया है कि उनके पास पेपर से 24 घंटे पहले परीक्षा के 180 सवाल हैं। मैसेज में लिखा है- यह पहला मौका है इसलिए हमारे पास प्रूफ नहीं है। लेकिन आप हमारी सर्विसेज को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके नीचे एक लिंक भी दिया गया है।

NTA में सुधार करने 7 सदस्यीय समिति बनी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की कार्य प्रणाली को पारदशी और आसान बनाने के लिए सात सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन होंगे। समिति दो महीने की अवधि में मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति में दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. बीजे राव आदि हैं।

मानसिक स्थिति से खेला

इस देश में पेपर लीक होना बहुत ही आम बात हो गई है। पेपर शुरू होने के 12 घंटे पहले एक नोटिस आता है जो सिर्फ नीट पीजी पोस्टपोन नहीं करता, बल्कि मानसिक स्थिति से भी खेलता है। – डॉ. आकाश सोनी, स्टेट चेयरमैन मप्र, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन

संबंधित खबरें...

Back to top button