
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:
लड़कियों का पास परसेंटेज- 91.52%
लड़कों का पास परसेंटेज- 85.12%
ट्रांसजेंडर का पास परसेंटेज- 50.00%
कैसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
- लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
- यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.nic.in
- cbse.gov.in
इस बार भी जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट
पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया गया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल एसेसमेंट में मिलाकर सभी सब्जेक्ट्स में ओवर ऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।
इस साल बेहतर रहा रिजल्ट
इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है। पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था। इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
ये भी पढ़ें- लीक नहीं हुआ NEET-UG पेपर, NTA ने दावों और खबरों बताया निराधार, कहा- हर एक पेपर का हिसाब रखा गया
One Comment