Andhra Pradesh: पेट्रोल लीक होने से कार में लगी आग, 6 लोगों की मौत, 2 घायल
Publish Date: 5 Dec 2021, 7:56 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
आंध्र प्रदेश में चित्तुर के पास रविवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा पुथल पट्टू-नायडूपेटा रोड के पास चंद्रगिरी क्षेत्र में हुई है। हादसे के दौरान कार में पेट्रोल लीक होने के कारण आग लग गई। स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर बीवी श्रीनिवास ने बताया कि कार में कुल 8 लोग सवार थे। इनमें से 5 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, 3 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, यहां 1 की मौत हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1467492851638358023
ये भी पढ़े: नागालैंड में गोलीबारी घटना पर विपक्ष ने केंद्र को घेरा, राहुल ने कहा- गृह मंत्रालय क्या कर रहा है, जानें किसने क्या कहा ?
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More