इंदौर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को सीए फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट जारी किया। सीए फाइनल के न्यू सिलेबस में मुरैना की नंदिनी अग्रवाल (Nandni Agarwal) ने ऑल इंडिया में फर्स्ट और इंदौर की साक्षी एरन (Sakshi Aren) ने ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की है। नंदिनी ने 614/800 और साक्षी ने 613/800 अंक हासिल किए हैं।
नंदिनी को यह सफलता पहले प्रयास में मिली है। उनके भाई सचिन अग्रवाल ने भी सीए परीक्षा में देश भर में 18वीं रैंक पाई है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1437425074416472067
कुल रिजल्ट- 1.57 प्रतिशत
पुराने सिलेबस में परीक्षा में बैठे कुल छात्र – 3949
पास हुए - 62
ग्रुप-1 में 12,556 छात्रों में से 1348 पास हुए
ग्रुप-2 में 17,044 छात्रों में से 2,194 पास हुए
न्यू सिलेबस
ग्रुप-1 में 49,358 छात्रों ने हिस्सा लिया और पास हुए 9986
ग्रुप-2 42,203 कैंडिडेट्स शामिल और पास हुए 7,328