महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की वैजापुर तहसील में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बता दें कि एक युवक ने मां के साथ मिलकर अपनी गर्भवती बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस ने बयान के बाद उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मां और बेटा दोनों बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज थे।
ये भी पढ़ें : पिता बना हैवान : बेटी की लव मैरिज से नाराज होकर घर बुलाया और कर दी हत्या, दुष्कर्म का भी आरोप
भाई ने बहन का सिर धड़ से अलग किया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम 18 वर्षीय संकेत संजय मोटे और 40 वर्षीय महिला का नाम शोभा है। दोनों ने मिलकर 19 वर्षाय कीर्ति अविनाश थोरे की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। संकेत बहन से इतना नाराज था कि उसने बहन को जान से मारने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं, बल्कि वारदात के बाद भाई हाथ में खून से सना बहन का सिर थामे घर के बाहर आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि वो खत्म हो चुकी है।
प्रेम विवाह से परिजन थे नाराज
ये घटना रविवार शाम को लाड़गांव शिवार गांव की बताई जा रही है। लाड़गांव शिवार में 302 बस्ती में रहने वाले संजय थोरे के बेटे अविनाश ने कीर्ति के साथ घर से भागकर आलंदी में प्रेम विवाह किया था। कोर्ट मैरिज कर दोनों खेत बस्ती गोयगांव में रहने लगे थे। वहीं कीर्ति के परिजन शादी से खुश नहीं थे। इसके बाद भी लड़की के भाई और मां उसके घर आने-जाने लगे।