Uncategorizedग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में दो सगे भाइयों के बीच विवाद में चली गोलियां, दो युवक हुए घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के झांसी थाना क्षेत्र से दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर गोलीबारी की। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। दरअसल, दोनों भाई राजेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर के बीच यह विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से ही चल रहा था। 

क्या था पूरा मामला 

दरअसल, कुछ दिन पहले ही दोनों ने पटवारी से जमीन का सीमांकन कराया था। इसमें एक भाई की जमीन दूसरे भाई के हिस्से में दबी पाई गई थी। इसके बाद पटवारी ने मौके पर निशान लगा दिया था। शुक्रवार शाम को एक भाई निशान तक नई मेड़ बनाने पहुंचा था, जिसके बाद दूसरा भी वहां पर पहुंचा। साथ ही सीमांकन के निशान को गलत बताते हुए काम रुकवाने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट के दौरान गोलियां भी चलाई गई, जिसमें सोनू और दीपू नामक दो युवक घायल हो गए। 

ASP ने दिया मामला दर्ज करने का निर्देश  

इस घटना के बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद ASP कृष्ण लालचंदानी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की गई। बाद में थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस घायलों की मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर से ले रही है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़ें- भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम, रूट डायवर्जन प्लान जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button