Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में बुधवार को हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार के पलटने से उसमें सवार नेपाल निवासी पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नेपाल के हटिया हथौड़ा निवासी केदार प्रसाद अधिकारी और उनकी पत्नी सीता कुमारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ लखनऊ से आगरा जा रहे थे। हौंडा मोबिलियो कार केदार प्रसाद अधिकारी चला रहे थे। करहल थाना क्षेत्र में चालक को छपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। केदार प्रसाद और सीता कुमारी व एक अन्य महिला की मौत हो गई। कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंफाल। मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि समुकोम क्षेत्र से दो पिस्तौल, तीन स्थानीय रूप से निर्मित तोपें (पोंपी), 7.62 मिमी के आठ कारतूस, पिस्तौल के दो कारतूस, 9 आईईडी, आठ ग्रेनेड, 36 हैंड ग्रेनेड और दो वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए गए। सुरक्षा एजेंसियां म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले तेंगनौपाल जिले को अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी का प्रमुख मार्ग मानती है, जहां के घने जंगल अक्सर ऐसी गतिविधियों के लिए छिपने के स्थान के रूप में कारगर साबित होते हैं।