Aakash Waghmare
7 Nov 2025
गाजीपुर। गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा अंजनी (12) खेत में घास काट रही थी कि इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट पर आ गई और उसकी मौच हो गई। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रोहुणा गांव के चंद्रमा पांडेय (45) भैंस चराने सिवान गए थे, वहीं बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। राय के अनुसार मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल की निवासी सावित्री पासवान (43) गांव में बकरी चरा कर आ रही थी कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
पटना। भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, रविवार देर रात बीजेपी सांसद बगहा से पटना लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को गंभीर घायल हो गए। दोनों को सिर में सीरियस इंजरी है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में घायलों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांधी सेतु पर यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि सांसद की गाड़ी का अगल हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।