ताजा खबरराष्ट्रीय

बहराइच में दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में शनिवार को दीवार गिरने से खाना बना रही एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मासी टेपरा गांव निवासी गूढनी (65) खाना बना रही थी। तभी घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने मलबे को हटाकर बुजुर्ग महिला को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

आज की अन्य खबरें…

बालाघाट में भरवेली माइंस में खदान धंसने से हादसा, दो मजदूरों की मौत

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। भरवेली माइंस में एक खदान में पत्थर धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के भरवेली थाना क्षेत्र में स्थित एक मैगनीज की खदान में कल रात मजदूर काम कर रहे थे। तभी ड्रिलिंग के दौरान पत्थर धसक गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर मजहर बेग (40) और खिलेश उइके (37) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मायल के अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यूपी के बहराइच में भेड़िए के हमले में तीन बच्चे घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िए के हमले में तीन बच्चे घायल हो गए हैं। हरदी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में शुक्रवार देर रात की घटना बताई जा रही है। घर में सो रहे अन्य सदस्यों के जागने से बच्चों की जान बच गई। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुरवा निवासी कान्ति (07) और अजीत कुमार (12) रात में सो रहे थे, तभी घर में घुसे भेड़िए ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया। एक अन्य ग्राम राजा रेहुआ में ननिहाल घूमने आई पल्लवी (08) को भी भेड़िए ने सोते समय हमलाकर घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। तीन मासूमों के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरू की है।

इस इलाके में एक माह से अब तक भेड़िए के हमले में तीन बच्चों की जान जा चुकी है और कई बच्चों को आदम खोर भेड़यिा घायल कर चुका है हालांकि अब तक दो भेड़िए पकड़े भी जा चुके है। लगातार हो रही भेड़िए के हमले से अब ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button