
हैदराबाद। तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका देते हुए पार्टी के विधायक बी कृष्ण मोहन रेड्डी शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में शामिल होने वाले बीआरएस विधायकों की कुल संख्या सात हो गई है। गडवाल से विधायक कृष्ण मोहन रेड्डी यहां जुबली हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। ऐसी अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में बीआरएस के और विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी। बीआरएस के सात विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो गई। बृहस्पतिवार रात को बीआरएस के छह विधानपार्षद सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही 40 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 हो गई।
आज की अन्य खबरें…
ग्वालियर में स्कूल वैन में अचानक लगी आग, बच्चों को गाड़ी में छोड़कर ड्राइवर भागा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार को स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। कुछ देर बाद आग ने पूरी वैन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद ड्राइवर बच्चों को वैन में छोड़कर भाग निकला। इसके बाद बच्चों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया। वैन में 6 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि वैन में गैस सिलेंडर होने के कारण आग लगी है।
शाजापुर में स्कूल वैन बेकाबू होकर पलटी, 7 बच्चों समेत ड्राइवर घायल
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार सुबह स्कूल वैन बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चों समेत ड्राइवर के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर और एक छात्रा की हालत गंभीर है। उन्हें शुजालपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गायों के झुंड को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।