जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

राजस्थान के सीकर जिले में कार और बोलेरो की टक्कर, 2 की मौत, 12 घायल

जयपुरराजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नेछवा थाना इलाके के कुमास जागीर गांव में एक कार और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बिदासर से सालासर दर्शन कर खाटूश्यामजी की ओर जा रहे थे, वहीं कार में सवार छह लोग दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन कर सालासर जा रहे थे। इसी दौरान नेछवा थाना इलाके के कुमास जागीर गांव के नजदीक तुनवा स्टैंड के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में कार में सवार एक महिला और एक बालिका की मौत हो गई। हादसे में घायलों को सीकर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।

आज की अन्य खबरें…

MP के टीकमगढ़ में 5 साल की बच्ची का शव मिला, सिर पर चोट के निशान, इलाके में फैली सनसनी

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 5 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के सिर पर चोट के निशान पर मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। देहात थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत आलमपुरा में बनी तलैया के पास बच्ची का शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एंबुलेंस में रखकर शव को थाने लाया गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में भूमि विवाद पर हिंसक झड़प, एक महिला की मौत, 8 घायल

केंद्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में दो समूहों के बीच भूमि विवाद में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना राजकनिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत संग्रामपुर गांव में हुई। मृतक की पहचान सुशीला नायक (58) के रूप में हुई है। हिंसक झड़प के दौरान लकड़ी के तख्ते से हमला किए जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनमें से दो की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया।

राजकनिका पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप ढ़ल ने बताया कि ऐसा संदेह है कि संपत्ति विवाद में यह हिंसक झड़प हुई। इस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपी गांव से भाग गए हैं। हम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक प्राइमरी स्कूल में लगी आग, दो शिक्षिका झुलसीं

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक प्राइमरी स्कूल में गुरुवार सुबह मध्याह्न भोजन पकाते समय आग लग जाने से दो शिक्षिका झुलस गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। लिलुआ क्षेत्र के भट्टानगर स्थित स्कूल में आग लगने के दौरान कुछ छात्र भी मौजूद थे, लेकिन वह दूसरे परिसर में थे। पुलिस ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। प्रधानाध्यापिका तापसी गोस्वामी सहित घायल शिक्षिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। जब आग लगने की सूचना पुलिस को मिली तब स्कूल में कुछ ही छात्र पहुंचे थे। ऐसा संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button