तमिलनाडु। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में करियापट्टी इलाके स्थित एक पत्थर खदान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह की यह घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मृतकों की पहचान कंदासामी (47), पेरियादुरई (25), गुरुस्वामी (60) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1785536865010860301?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785536865010860301%7Ctwgr%5E6700d879c26f4f8c52d598ab35fb12f7fa7359bc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-there-was-an-explosion-in-a-stone-mine-in-kariyapatti-area-three-people-died-in-the-accident-rescue-operation-continues-23708725.html
आज की अन्य खबरें...
वियतनाम के दक्षिणी प्रांत डोंग नाई स्थित एक लकड़ी निर्माण कंपनी में विस्फोट, 5 की मौत
[caption id="attachment_91726" align="aligncenter" width="600"]

फाइल फोटो[/caption]
हनोई। वियतनाम के दक्षिणी प्रांत डोंग नाई स्थित एक लकड़ी निर्माण कंपनी में बुधवार सुबह विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, 10 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें एक ही हालत गंभीर है। वियतनाम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना प्रांत के विन्ह कुउ जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह 08:30 बजे हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, विस्फोट का कारण संभवत: बॉयलर की खराबी बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में एक्सप्रेस-वे पर सड़क धंसी, 19 की मौत
गुआंगज़ौ। दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में मंगलवार देर रात एक्सप्रेस-वे पर सड़क का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। मेइझोउ शहर के अधिकारियों ने बताया कि मेइझोउ में मेइझोउ-डाबू एक्सप्रेस-वे के एक खंड पर देर रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर यह घटना हुई। सड़क का 17.9 मीटर (58.7 फुट) लंबा हिस्सा ढह जाने से 18 कारें ढलान से नीचे गिर गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीझोउ सरकार के अनुसार, यहां 500 से अधिक बचाव कर्मी कार्य में जुटे हुए हैं।