
केरल में अदिमाली के पास यात्री बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 14 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये बस तमिलनाडु से आ रही थी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज की अन्य खबरें…
राजस्थान में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र के सैनणी गांव में मंगलवार को एक प्रेमी युगल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक-युवती भावंडा थाना क्षेत्र के सैनणी गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने रूण रोड पर स्थित खेत में बबूल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव लटकते देखे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव उतारकर मूण्डवा सीएचसी की मोर्चरी रखवाया। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान सुरेश नायक (25) के रूप में हुई, वहीं युवती की पहचान सरिता नायक (20) रूप में की गई है।
ओडिशा में शिकारियों की गोलीबारी में दो वनकर्मी घायल, 2 शिकारी गिरफ्तार
भुवनेश्वर/बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में मंगलवार तड़के शिकारियों द्वारा की गई गोलीबारी में वन विभाग के शिकार रोधी दस्ते के दो सदस्य घायल हो गए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। बालासोर प्रभाग के अंतर्गत आने वाले कुलडीहा वन क्षेत्र के कर्मचारियों का सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे कुलडीहा अभयारण्य में दो शिकारियों से सामना हुआ। नंदा ने बताया कि दोनों शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राइफल जब्त कर ली गई हैं।
नंदा के अनुसार, वन विभाग के अधिकारी सोमवार रात 8 बजे से ही शिकारियों का पीछा कर रहे थे और रात करीब दो बजे उनका सामना शिकारियों से हुआ। शिकारियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन इसके बावजूद वन टीम दो हथियारबंद शिकारियों को पकड़ने में कामयाब रही। घायल वनकर्मियों को पहले बालासोर जिले के अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भेज दिया गया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
प्रयागराज में धारदार हथियार से युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। गंगा नगर के उतरांव थाना अंतर्गत मोतिहा गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। उतरांव थाना के एसएचओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह साढ़े छह बजे पुलिस को मोतिहा गांव में रंजीत कुमार कुशवाहा (30) की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली। शव के सिर में पीछे चोट का निशान है।
निश्चित तौर पर यह हत्या का मामला है, लेकिन हत्या गोली मारकर की गई या किसी अन्य हथियार से, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।