Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
नक्सली (फाइल फोटो)[/caption]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अलग-अलग दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। आधिकारी ने बताया कि जब डीआरजी का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी करवाई की। कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से अब तक चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इलाके में खोजबीन जारी है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के फिटकरी गांव की बताई जा रही है। यहां एक दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम से टायर फैक्ट्री है। आज सुबह फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान फैक्ट्री का बॉयलर फट गया जिससे केमिकल मजदूरों के ऊपर गिरा और दो मजदूरों की झुलस कर मौके पर मौत हो गई। इलाके में घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस इलाके को सील कर आगे की जांच कर रही है।