Priyanshi Soni
5 Nov 2025
ब्राजील के पराना राज्य में एक 20 वर्षीय युवती की चलती बस में दिल का दौरा पड़ने से रहस्यमयी मौत हो गई। पहले तो यह एक सामान्य मेडिकल इमरजेंसी लग रही थी, लेकिन जब डॉक्टरों और पुलिस ने जांच की तो उनके होश उड़ गए। युवती के शरीर से टेप के जरिए 26 iPhone चिपकाए हुए पाए गए। इससे इस घटना ने तस्करी के एक बड़े मामले की शक्ल ले ली है।
यह घटना गुआरापुआवा शहर की है, जहां यह युवती बस से फोज डो इगुआसू से साओ पाउलो जा रही थी। रास्ते में जब बस एक रेस्टोरेंट पर रुकी, तभी लड़की ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। कुछ ही देर में उसे दौरे पड़ने लगे। बस के कर्मचारियों ने तत्काल आपातकालीन चिकित्सा सेवा SAMU को बुलाया।
पैरामेडिक्स की टीम ने 45 मिनट तक CPR और अन्य उपचार प्रयास किए, लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जब पैरामेडिक्स इलाज कर रहे थे, तब उन्हें युवती के शरीर पर अजीब तरह के उभार महसूस हुए। उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि युवती के कपड़ों के नीचे टेप से कई पैकेट चिपकाए गए थे। इन पैकेट्स को खोला गया तो उसमें से एक-एक कर के 26 आईफोन निकले। यह देखकर डॉक्टर और मौके पर पहुंची पुलिस टीम चौंक गई।
ब्राजील में स्मार्टफोन की तस्करी आम बात है। खासकर iPhone जैसे महंगे फोन पैराग्वे जैसे पड़ोसी देशों से लाकर ब्राजील में बेचे जाते हैं। यहां इन पर टैक्स ज्यादा होने से लोग काले बाजार का सहारा लेते हैं।
पुलिस ने तुरंत स्निफर डॉग्स और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। हालांकि लड़की के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले, लेकिन उसके बैग से कई शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स फिलहाल यह जांच कर रहे हैं कि युवती की मौत वास्तव में दिल का दौरा पड़ने से हुई, या फिर आईफोन या किसी अन्य कारण से शरीर पर दबाव बना, जिससे उसकी मौत हुई। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अब तक पुलिस ने युवती की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। वह बस में अकेली यात्रा कर रही थी, और उसके पास कोई वैध दस्तावेज या तस्करी से संबंधित सुराग नहीं मिले हैं।
ब्राजील में हर दिन करीब 10,000 स्मार्टफोन तस्करी के जरिए लाए जाते हैं। खासकर iPhone जैसे महंगे ब्रांड की काला बाजारी तेज़ी से बढ़ी है। पुलिस और सीमा शुल्क विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन तस्कर नई-नई तरकीबों से इनसे बच निकलते हैं।