Aakash Waghmare
21 Dec 2025
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने अफरा-तफरी मचा दी है। गुरुवार सुबह प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 समेत कम से कम पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अब तक की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्कूलों को बार-बार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। ईमेल मिलते ही प्रशासन सुरक्षा कारणों से बच्चों को घर भेज देता है और स्कूल खाली कराए जाते हैं। पुलिस और बम स्क्वॉड घंटों तलाशी अभियान चलाते हैं, लेकिन हर बार धमकी झूठी साबित होती है।
18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूल और एक कॉलेज, 19 अगस्त को 32 स्कूल और 20 अगस्त को 50 से अधिक स्कूलों को धमकी दी गई थी। अब 21 अगस्त को फिर से पांच से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिला है। लगातार मिल रही इन धमकियों से अभिभावक और छात्र दहशत में हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे ईमेल एक संगठन की ओर से भेजे गए हैं, जिसका नाम 'टेरराइजर्स 111' बताया जा रहा है। यह वही ग्रुप है जिसने सोमवार को भी धमकी दी थी। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूलों में शक्तिशाली C4 विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी देने वालों ने क्रिप्टोकरेंसी में 2,000 डॉलर की फिरौती मांगी है।
ईमेल में लिखा गया-
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी प्रभावित स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से परिसर की तलाशी ली जा रही है। अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस की साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है। विशेषज्ञ IP एड्रेस और सर्वर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि धमकी देने वालों की पहचान की जा सके।
लगातार आ रही झूठी धमकियों के कारण अभिभावक चिंता में हैं। कई अभिभावकों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है और हर दिन का यह डर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना रहा है। वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त जांच में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए धमकी; कई स्कूलों में फैली दहशत