Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
राजधानी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मालवीय नगर, करोल बाग, हौज रानी और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल समेत कई स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकाया गया है। दो दिन पहले ही 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी दी गई थी।
धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और फायर विभाग की टीमें स्कूलों में तलाशी ले रही हैं। खबर लिखे जाने तक किसी भी स्कूल से कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। इससे पहले 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूल और एक कॉलेज को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।
इससे पहले 16 जुलाई को भी दिल्ली के 5 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। ये स्कूल द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके में स्थित थे। लगातार मिल रही इन धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर का माहौल है। पुलिस ईमेल से आ रही इन धमकियों की गंभीरता से जांच कर रही है।