ताजा खबरराष्ट्रीय

बेंगलुरु की फ्लाइट में यात्री ने कहा- बैग में बम है… वाराणसी एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, कनाडाई यात्री गिरफ्तार

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार एक विदेशी नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है। फ्लाइट के अंदर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत विमान को रनवे से वापस मोड़कर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है और अच्छी तरह से छानबीन के बाद विमान को गंतव्य के लिए रविवार सुबह रवाना किया गया।

फ्लाइट में चिल्लाया- अल्लाह हू अकबर

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10:24 बजे की है जब इंडिगो की फ्लाइट 6E-499 रनवे की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान कनाडा निवासी यात्री योहानाथन निशिकांत ने सीट बदलने के दौरान विवाद शुरू कर दिया। जब क्रू मेंबर ने उसे सीट पर बैठने के लिए कहा तो वह भड़क उठा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि “मेरे बैग में बम है, तुम सब मरोगे।” इसके साथ ही वह ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाने लगा।

आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया विमान

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और विमान को तुरंत वापस एप्रन पर लाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान और यात्रियों के सामान की पांच घंटे तक गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के दौरान यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ही रात बितानी पड़ी। भूख और भय के बीच रात गुजारने के बाद, सुबह 5 बजे स्थिति सामान्य होने पर फ्लाइट ने फिर से उड़ान भरी।

नशे में था यात्री

आरोपी यात्री योहानाथन निशिकांत को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि वह नशे की हालत में था और अपनी बातों में स्पष्टता से जवाब नहीं दे पा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी उससे पूछताछ कर रही है। फूलपुर पुलिस का कहना है कि विदेशी यात्री के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, पहलगाम हमले के बाद केंद्र ने अपनाया कड़ा रुख 

संबंधित खबरें...

Back to top button