Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन जगत से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार का सोमवार, 18 अगस्त 2025 को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ठाणे स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की वजह उम्र संबंधी बीमारियां बताई जा रही हैं। अच्युत पोतदार के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभिनेता का अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा। उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत के कलाकारों सहित फैन्स में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके योगदान को याद किया है।
अच्युत पोतदार ने अपने करियर में करीब 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्में, 95 टीवी शोज, 26 नाटक और 45 विज्ञापनों में काम किया। वे छोटे रोल में भी ऐसी छाप छोड़ जाते थे कि दर्शक उन्हें लंबे समय तक याद रखते थे। उनका मशहूर डायलॉग “अरे कहना क्या चाहते हो” फिल्म 3 इडियट्स से आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स में इस्तेमाल होता है।
22 अगस्त 1934 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे अच्युत पोतदार ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद रीवा में प्रोफेसर के तौर पर करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना जॉइन की और 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। सेना से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 25 साल इंडियन ऑयल में एग्जीक्यूटिव पद पर काम किया। वहीं नौकरी करते हुए उन्होंने थिएटर और नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया, जिसने आगे चलकर उन्हें फिल्मों तक पहुंचाया।
अच्युत पोतदार की गिनती ऐसे कलाकारों में होती थी, जो हर रोल को बखूबी निभाते थे। उन्होंने अर्ध सत्य, तेजाब, दिलवाले, रंगीला, इश्क, वास्तव, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, भूतनाथ, 3 इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए। निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की ज्यादातर फिल्मों में उनकी मौजूदगी लगभग तय रहती थी।
बड़े पर्दे के अलावा अच्युत पोतदार ने टेलीविजन और मराठी सिनेमा में भी शानदार काम किया। वे वागले की दुनिया, भारत की खोज, मिसेज तेंदुलकर और माझा होशिल ना जैसे शोज में नजर आए। उनकी सादगी और सहज अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें: ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा, चार दिन में वसूल किया बजट का 90 फीसदी