ताजा खबरबॉलीवुड

फिल्म की स्क्रिप्टिंग के लिए दोस्तों को बैठाते हैं सलमान, को-स्टार शहजाद खान ने किया खुलासा, बोले- इसलिए फ्लॉप हो रहीं फिल्में

बॉलीवुड एक्टर शहजाद खान ने हाल ही में सलमान खान की फिल्मों के फ्लॉप होने पर रिएक्शन दिया है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘सलमान की फिल्में अब इसलिए फ्लॉप होती है क्यों की वह स्क्रिप्टिंग के लिए ऐसे लोगों को ऐसे लोगों को बैठा देते हैं, जिसके पास कोई काम ही नहीं है।’ दरअसल, शहजाद खान ने सलमान के साथ अंदाज अपना-अपना और भारत जैसी फिल्मों में काम किया है। 

उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है- शहजाद

जब एक इंटरव्यू में शहजाद से पूछा गया कि सलमान की फिल्मों का फ्लॉप होने का क्या कारण है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘ये सब नॉनसेंस है। ये पूरी तरह बकवास है। ये बात अलग है कि उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं। लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते। जब तक ऊपरवाला उन्हें न बुला ले, वो चलते रहेंगे। उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। उनकी फिल्में आएंगी और सुपर-डुपर हिट रहेगी। सलमान खान के खत्म होने पर बात करना पूरी तरह बकवास है। उनके खिलाफ बोलकर लोग यू-ट्यूब पर अपनी दुकान चला रहे हैं। हमें उन्हें संजीदगी से नहीं लेना चाहिए।’

सलमान ने नए एक्टर को सिकंदर में दिया ब्रेक  

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शहजाद ने कहा- ‘उनकी जो स्क्रिप्ट्स कभी ठीक नहीं चलीं, उसका कारण ये है कि वो उन लोगों को मौका देते हैं जिनके पास कोई काम नहीं होता। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर हैं जिन्हें उन्होंने सिकंदर फिल्म से काम दिलाया। उस एक्टर ने खुद कहा था कि उसके पास कोई काम नहीं है, तब सलमान ने कहा था – सिकंदर करोगे? यही उनकी खासियत है। वो बिना किसी स्वार्थ के मदद करते हैं। उन्हें किसी की वफादारी नहीं चाहिए। उनका मानना है कि जो देना है, ऊपरवाला देगा। वो कभी किसी मतलब से मदद नहीं करते।’

यह भी पढ़ें- पाक खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो जासूस पंजाब में गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सेना और वायुसेना की सूचनाएं

संबंधित खबरें...