ताजा खबरराष्ट्रीय

पाक खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो जासूस पंजाब में गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सेना और वायुसेना की सूचनाएं

अमृतसर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पंजाब से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो अमृतसर में सेना और वायुसेना ठिकानों से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे थे। इनकी गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पाकिस्तान भेज रहे थे सेना की सूचनाएं

पंजाब पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। ये दोनों अमृतसर में मौजूद सेना की छावनी और वायुसेना बेस की जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे। ये सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंच रही थीं।

ISI से जुड़े हरप्रीत सिंह के संपर्क में थे आरोपी

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्‌टू उर्फ हैप्पी के संपर्क में थे, जो इस समय अमृतसर की सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि हरप्रीत के जरिए ही इनका संपर्क ISI से हुआ।

नशे के आदी हैं आरोपी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और मजदूरी करते हैं। इसी वजह से उन्हें आसानी से बहलाया और इस्तेमाल किया जा सका। हालांकि, पुलिस को अब तक इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और दस्तावेज बरामद

पुलिस ने दोनों के पास से सेना की छावनी और एयरफोर्स बेस से जुड़ी संवेदनशील तस्वीरें और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इन सबूतों के आधार पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

DGP बोले- सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं सहेंगे

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर किसी भी साजिश को सख्ती से कुचला जाएगा। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

पुलिस का कहना है कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

पहलंगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उसी के बाद पंजाब में यह जासूसी रैकेट पकड़ में आया है।

ये भी पढ़ें- सीमा हैदर पर हमला : घर में घुसकर दबाया गला, गुजरात से आया युवक बोला- सीमा ने मेरे ऊपर काला जादू किया, पुलिस ने हिरासत में लिया

संबंधित खबरें...

Back to top button