ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘स्क्रीन पर मैं हूं तो बैकग्राउंड से फर्क नहीं पड़ता’, अपूर्व ने शेयर किया अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग का एक्सपीरियंस

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने कहा की शूटिंग के दौरान बिग बी ने उन्हें सिखाया कि अगर उनका चेहरा कैमरे में दिख रहा है, तो बैकग्राउंड में क्या हो रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपूर्व लाखिया ने बताया कि जब वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने देखा कि अमिताभ शॉट्स के बीच अपनी वैन में नहीं जाते, बल्कि सेट पर बैठकर हर चीज को बारीकी से देखते रहते हैं। यह उनके लिए थोड़ा डराने वाला अनुभव था।

अपूर्व ने सुनाया बैंकॉक का किस्सा

अपूर्व ने एक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि बैंकॉक में एक सीन शूट करते वक्त बैकग्राउंड में अचानक एक आदमी दौड़ कर निकल गया। इस पर जब उन्होंने बिग बी से कहा कि यह सीन दोबारा शूट करना होगा। तो बिग बी ने इसका कारण पूछा, तो लाखिया ने बताया कि बैकग्राउंड में कुछ गड़बड़ हो गई थी।

इसका जवाब देते हुए तुरंत अमिताभ बच्चन ने कहा ‘स्क्रीन पर अगर मैं हूं, तो बैकग्राउंड में क्या हो रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अपूर्व को समझाया कि बड़े पर्दे पर दर्शक सिर्फ मुख्य किरदार को देखते हैं, न कि बैकग्राउंड में क्या हो रहा है। सोचो, तुम थिएटर में बैठे हो, स्क्रीन 70 मिमी की है, और मैं 100 मिमी पर हूं। क्या किसी को फर्क पड़ेगा कि बैकग्राउंड में कौन आया था?’

ये भी पढ़ें- IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार, इंडिया को जिताने के लिए नेटिजंस कर रहे कई जतन

संबंधित खबरें...

Back to top button