Peoples Reporter
29 Sep 2025
Peoples Reporter
28 Sep 2025
Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
Manisha Dhanwani
28 Sep 2025
Mithilesh Yadav
27 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। दिल्ली के लाल किला मैदान में हर साल होने वाली मशहूर लव कुश रामलीला इस बार एक खास सितारे की वजह से और भी चर्चा में है। इस साल दशहरे के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 'राम' का किरदार निभाते हुए बुराई के प्रतीक रावण का वध करेंगे।
बता दें कि, बॉबी देओल इन दिनों अपनी एक्टिंग के एक नए दौर से गुजर रहे हैं। उनकी ओटीटी सीरीज आश्रम में 'बाबा निराला' का दमदार रोल हो या फिर हाल ही में आई फिल्म एनिमल में अबरार का खतरनाक किरदार, बॉबी देओल की लोकप्रियता एक बार फिर आसमान छू रही है। उनकी हालिया वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड भी काफी सफल रही है। उनके फैंस उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' कहकर पुकारते हैं। ऐसे में बॉबी देओल का लव कुश रामलीला जैसे ऐतिहासिक मंच पर आना दर्शकों के लिए किसी बड़े आकर्षण से कम नहीं होगा।
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण दहन करने के लिए बुलाया गया। तो उन्होंने पूरे उत्साह के साथ इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। कमेटी का मानना है कि बॉबी देओल की उपस्थिति से यह रामलीला और भी ज्यादा यादगार और भव्य बन जाएगी।
इस आयोजन का हिस्सा बनने को लेकर बॉबी देओल भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक वीडियो में अपने फैंस से कहा है कि वह इस बार दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली भव्य रामलीला में आ रहे हैं और दशहरे पर सभी से मिलेंगे। हर साल की तरह इस बार भी दशहरे की इस खास शाम को देखने के लिए राजधानी दिल्ली सहित देशभर से लाखों लोगों के लाल किले पर जुटने की उम्मीद है। बॉबी देओल की मौजूदगी से इस प्रतिष्ठित रामलीला की शोभा कई गुना बढ़ जाएगी। जो अपनी पौराणिक कथाओं और शानदार मंचन के लिए जानी जाती है।