पाकिस्तान की राजधानी कराची में शनिवार को एक सीवेज सिस्टम में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1472161435564187650?s=20[/embed]
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट शहर के शेरशाह इलाके में एक प्राइवेट बैंक की इमारत के नीचे सीवेज में गैस जमा होने के चलते हुआ है। बता दें कि ब्लास्ट के बाद इमारत का एक बड़ा हिस्सा सीवेज में समा गया है। वहीं बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
[caption id="attachment_13327" align="aligncenter" width="900"]

शेरशाह इलाके में एक प्राइवेट बैंक की इमारत ढही।[/caption]
ब्लास्ट की वजह स्पष्ट नहीं
जानकारी के मुताबिक, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि गैस में ये ब्लास्ट किस वजह से हुआ है। इस मामले की जांच के विषय में विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है। हालांकि हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।
[caption id="attachment_13328" align="aligncenter" width="955"]

मलबे में दबे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू।[/caption]
कई लोग मलबे में दबे
इस दुर्घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटनास्थल पर प्रशासन, पुलिस टीम और पाकिस्तान रेंजर्स मौजूद हैं।
[caption id="attachment_13329" align="aligncenter" width="600"]

बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।[/caption]
अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें