अंतर्राष्ट्रीय

पेशावर में नमाज के दौरान ब्लास्ट, 30 लोगों की मौत; पूरे इलाके को सील किया

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आतंकी हमला हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 30 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हुईं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाके को सील किया

पेशावर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। फिलहाल मौके से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस बड़े आतंकी हमले को किस संगठन ने अंजाम दिया है।

पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान आतंकी हमला

अलर्ट पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और अन्य जगहों पर सावधानी बरती जा रही है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है। वहां छानबीन जारी है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

पेशावर के सीएम ने IGP से मांगी रिपोर्ट

पेशावर की मस्जिद में हुए हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आ गया है। उन्होंने इस हमले की निंदा की है। सीएम महमूद खान ने हमले की निंदा कर पेशावर के IGP से इसपर डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button