
जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री पवन शर्मा ने जबलपुर पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। पवन का दावा है कि उन्हें थाने ले जाकर करीब आधे घंटे तक मारा गया, जिससे उनका कंधा टूट गया, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई, बल्कि पवन तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर आए और बदतमीजी की।
पुलिस ने थाने में जानवरों की तरह पीटा
संगम कॉलोनी निवासी पवन शर्मा ने बताया कि शनिवार रात वे अपने दोस्त के साथ नर्मदा दर्शन करने तिलवारा घाट जा रहे थे। रास्ते में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, जहां उन्हें रोका गया। पवन के अनुसार उन्होंने अपना परिचय भी दिया और कहा कि यदि कोई गलती है तो चालान काटें, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। पवन का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उन्हें थाने ले जाया गया और वहां करीब आधे घंटे तक बुरी तरह पीटा गया।
मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे भाजयुमो नेता
पिटाई के बाद पवन शर्मा को तिलवारा थाने से बाहर निकाल दिया गया। वे विजयनगर थाने पहुंचे और तिलवारा थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि पवन की हालत देखकर तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि वह बता रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है, लेकिन सबसे पहले इलाज जरूरी था।
वीडियो बनाने पर हुआ विवाद
वहीं तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि पवन शर्मा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर आए और पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदतमीजी करने लगे। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिस पर उन्हें मना किया गया, लेकिन पवन विवाद करने लगे। टीआई ने कहा कि अगर उनके साथ मारपीट हुई है, तो वह उसका वीडियो सबूत के तौर पर पेश करें।
भाजयुमो करेगा एसपी से शिकायत
घटना को लेकर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बेहद निंदनीय है। हम जल्द ही एसपी से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी नागरिकों पर MP सरकार सख्त : सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- इन्हें तुरंत बाहर करें…