ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP Foundation Day : प्रदेश भाजपा कार्यालय में VD शर्मा ने फहराया पार्टी का झंडा, सभी कार्यकर्ताओं को दी बधाई, बोले- अटल जी ने दिखाया रास्ता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी का ध्वज फहराया और पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके साथ वीडी शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

‘अंधेरा छटा है, अब हर जगह कमल खिलेगा’

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज का दिन हर कार्यकर्ता के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन “अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” को उद्धृत करते हुए कहा कि यह कथन आज साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुशासन की शुरुआत की थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के जीवन में खुशियां लाई जा रही हैं।

‘भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’

मीडिया से बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि 1980 में मुंबई अधिवेशन से भाजपा की शुरुआत हुई थी। अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।

प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं

वीडी शर्मा ने रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को आज प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।

‘भाजपा ने कभी मुस्लिमों से भेदभाव नहीं किया’

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जोर देकर कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा ने कभी मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना या आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं दी गईं, तो कभी यह नहीं देखा गया कि लाभार्थी किस धर्म से है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को आत्मसात किया है।”

ट्रिपल तलाक पर बड़ा बयान

वीडी शर्मा ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम बहनों को सिर्फ वोटबैंक समझा, लेकिन कभी उनके अधिकारों की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा, “हमारी मुस्लिम बहनें अगर पानी देने में थोड़ी देर कर देती थीं तो शौहर ‘तलाक तलाक तलाक’ तीन शब्द कहकर जीवन नर्क बना देता था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम बहनों को सम्मान और अधिकार दिए।”

ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर किन्नर समाज की भक्ति : इंदौर के किन्नर समाज ने की विशेष पूजा-अर्चना, राम नाम जप और हवन के साथ की कल्याण की प्रार्थना

संबंधित खबरें...

Back to top button