Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

बिलासपुर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैनेजर समेत 6 युवतियां गिरफ्तार

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां छापा मारकर मैनेजर समेत 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तोरवा थाना क्षेत्र में की गई।

    होटल के सामने चल रहा था रैकेट

    सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के सामने गली में क्लाउड स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि यहां अनैतिक काम हो रहे हैं। मुखबिर की मदद से जानकारी जुटाई गई और फिर बुधवार को पुलिस ने दबिश दी।

    तलाशी में मिला आपत्तिजनक सामान

    पुलिस टीम ने युवतियों से पूछताछ की और स्पा सेंटर की जांच की। इस दौरान यहां से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जब्त कर सभी को थाने ले आई।

    मैनेजर ने काम के बहाने बुलाया

    पूछताछ में युवतियों ने बताया कि महिला मैनेजर गोल्डी ने उन्हें मसाज का काम दिलाने का झांसा देकर स्पा में बुलाया था। शुरू में मसाज का काम कराया गया, लेकिन बाद में पैसों का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया।

    दूसरे जिलों से आई थीं युवतियां

    जांच में सामने आया कि पकड़ी गई सभी युवतियां दूसरे जिलों की रहने वाली हैं। वे रोजगार की तलाश में आई थीं और इसी दौरान स्पा मैनेजर से उनकी पहचान हुई।

    शहर में बढ़ रहे संदिग्ध स्पा सेंटर

    बिलासपुर में हाल के दिनों में स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कई बार इनकी आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आती रही हैं। इसी को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे प्रतिष्ठानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

    Sex trafficking IndiaIllegal spa BilaspurBilaspur policeSpa sex racket
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts