
इंदौर। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुरुवार को एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बड़वानी से इंदौर आ रही सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा पहुंची। जहां बस ने बाइक से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबिक, सवारियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
#इंदौर : एक्सल टूटते ही अनियंत्रित हुई यात्री #बस, चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत #RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IHif6P43EV
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 12, 2023
डिवाइडर पार कर रांग साइड आई बस
जानकारी के मुताबिक, बड़वानी से इंदौर आ रही यात्री बस (MP 46 P 0846) का अचानक एक्सेल (गुल्ला) टूट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ (रांग साइड) जा पहुंची। तभी सामने से जा रहे बाइक सवार पंकज पुत्र महेश दुबे निवासी साईं विहार कॉलोनी को चपेट में ले लिया। बस पंकज को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे पंकज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राऊ रोड़ पर गुरुवार दोपहर में ये हादसा हुआ है।
मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था युवक
पुलिस ने बाताया कि इस हादसे में बस चालक सरदार सिंह भी घायल हो गया है। साथ ही बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। कुछ वाहन चालक बाल-बाल बचे। घटना के कारण मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज एक निजी कॉलेज में काम करता था और वह मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर के एमवाय अस्पताल की ब्लड बैंक में ब्लास्ट, आधा दर्जन घायल; दरवाजों और खिड़कियों के फूटे कांच