इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: इंदौर के एमवाय अस्पताल की ब्लड बैंक में ब्लास्ट, आधा दर्जन घायल; दरवाजों और खिड़कियों के फूटे कांच

इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय (MY अस्पताल) के ब्लड बैंक में बुधवार शाम को जबरदस्त धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि ब्लड बैंक के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच तक फूट गए। फाल सीलिंग भी टूट कर जमीन पर आ गिरी। ब्लास्ट से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फाल सीलिंग गिरी, दरवाजे-खिड़कियां टूटी

जानकारी के मुताबिक, ये घटना एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल पर बने मॉडल ब्लड बैंक में शाम 4 बजे हुई। रिपेयरिंग के दौरान प्लेटलेट एजिटेटर मशीन के एसी का कंप्रेसर फट गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों समेत 6 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें मेडिकल छात्राएं भी शामिल बताई जा रही हैं।

अचानक विस्फोट होने से ब्लड बैंक में दहशत मच गई। विस्फोट की वजह से कमरे की फाल सीलिंग भी जमीन पर गिर गई। साथ ही ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा और खिड़कियां भी टूट गया। वहां रखी मशीनों के अलावा अन्य सामान में भी टूट-फूट हुई है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया।

ये लोग हुए घायल

अचानक विस्फोट होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इससे घबराकर कुछ मेडिकल छात्राएं बेसुध भी हो गईं। कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में लाला राम पटेल (45), तिशा (19), तन्नू शर्मा (19), सुमित (27), योगेश पंवार (30), रतन दीप रावत शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण कुछ लोगों को धुंधला दिखाई दे रहा है। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: MP में ही सेफ नहीं Tiger! करंट की चपेट में आने से फिर हुई बाघ की मौत; वन विभाग ने कर दिया अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button