
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे खोज अभियान में शुक्रवार सुबह दो लोगों के शव बरामद किए गए। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नदी से 40 वर्षीय व्यक्ति और 4 साल के मासूम का शव निकाला गया है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है।
बागमती नदी में हादसे का शिकार हुई नाव
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के समीप करीब 30 बच्चों को ले जा रही नाव डूब गई थी। नाव पलट जाने से 11 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र और महिलाएं थीं। बताया जा रहा है कि नाव भट्टगामा घाट की ओर जा रही थी। दुर्घटना के तुरंत बाद 20 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।

NDRF के कर्मी SDRF के साथ मिलकर बाकी बचे 9 लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। जिले के अधिकारी घाट के आस-पास लोगों के घरों में जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा लापता तो नहीं है।
चिकित्सकों का दल तैनात
घाट के समीप चिकित्सकों का एक दल भी तैनात है और वहां पोस्टमार्टम जांच की सुविधा भी तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर जिलाधिकारी को निर्देश दिया है, वह मामले को देख रहे हैं। साथ ही कहा कि जो भी इस घटना के पीड़ित हैं, उनके परिवारों की हर संभंव मदद की जाएगी।
https://x.com/psamachar1/status/1702229290832564515?s=20