Shivani Gupta
6 Oct 2025
Shivani Gupta
6 Oct 2025
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। जैसे ही तारीखों का औपचारिक ऐलान होगा, राज्य में आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग को 22 नवंबर 2025 तक पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करानी है। इस ऐलान के साथ ही राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान की अंतिम रणनीति पर काम में जुट गए हैं।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?v=mirVf1xJUoo"]
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी, कांग्रेस और एलजेपी ने आयोग से आग्रह किया था कि छठ पर्व के बाद मतदान कराया जाए, ताकि त्योहार में जनता को कोई असुविधा न हो। इसी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इस बार बिहार में दो चरणों में वोटिंग हो सकती है। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही सटीक तिथियां घोषित की जाएंगी।