Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
दरभंगा। बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के लिए मंच से अपशब्द बोले गए। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरभंगा पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है। वह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और पेशे से पिकअप ड्राइवर है। फिलहाल उसे सिमरी थाना में पूछताछ के लिए रखा गया है। यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक का है। घटना के बाद पुलिस ने कांड संख्या 243/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुए इस विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि घटना के समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे, लेकिन मंच से दिए गए इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला है।
बीजेपी नेताओं ने इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस-राजद गठबंधन जानबूझकर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक माहौल बना रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि “यह वही लोग हैं जिनके पास न तो संस्कार है और न ही भारत की संस्कृति की जानकारी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने दोनों नेताओं से माफी की मांग की और कांग्रेस पर ‘वोट की डकैती’ करने का आरोप लगाया।
वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह प्रधानमंत्री को अपमानित किया, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। जनता इसका जवाब चुनाव में देगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि “दरभंगा में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माता के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह निंदनीय है और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है।”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल बिहार की संस्कृति का अपमान है और जनता इसका करारा जवाब देगी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर फटा बादल : रुद्रप्रयाग और चमोली में तबाही, 2 लोग लापता; अलकनंदा डेंजर लेवल के ऊपर