अन्यमनोरंजन

Bigg Boss OTT Winner: दिव्या अग्रवाल बनीं शो की विजेता, ट्रॉफी के साथ जीते इतने लाख रुपए

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ग्रैंड फिनाले शनिवार को पूरा हुआ। शो को दिव्या अग्रवाल ने जीता है। दिव्या ने ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख की राशि भी अपने नाम कर ली है। वहीं निशांत भट्ट फर्स्ट रनर अप रहे और शमिता शेट्टी सेकेंड रनर अप रहीं। राकेश बापट टॉप 3 में नहीं पहुंच पाए और शो से बाहर हो गए जबकि प्रतीक सहजपाल ने खुद शो छोड़ दिया। शो 8 अगस्त को शुरू हुआ था। जिसे कारण जौहर ने होस्ट किया था।

कौन कौन थे कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे। इन कंटेस्टेंट्स के नाम राकेश बापट, मिलिंद गाबा, जीशान खान, निशांत भट्ट, करण नाथ, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, उर्फी जावेद, मूस जटाना, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह और रिद्धिमा पंडित हैं।

शो में नहीं था कोई कनेक्शन

दिव्या बिग बॉस ओटीटी में इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं, जिन्होंने शो में बिना किसी कनेक्शन के पूरा सीजन अकेले दम पर खत्म किया। शो में दिव्या का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। दिव्या इससे पहले भी कई रियलटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है।

गौहर खान ने दी बधाई

गौहर खान ने ट्वीट कर दिव्या अग्रवाल को शो जीतने की बधाई दी। उन्होंने लिखा है, ‘बधाई दिव्या अग्रवाल! शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी अच्छा खेले। प्रतीक सहजपाल आपको बिग बॉस में देखेंगे।

करण जौहर की लगी क्लास

फिनाले एपिसोड में होस्ट करण जौहर का साथ देने के लिए बॉलीवुड के लवली कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे। दोनों ने कंटेस्टेंट्स से बातें कीं साथ ही ढेर सारी मस्ती भी की। इस दौरान रितेश और जेनेलिया करण जौहर की मराठी क्लास लेते दिखाई दिए।

प्रतीक बने बिग बॉस 15 के पहले कंटेस्टेंट

बिग बॉस फिनाले की रेस से शमिता शेट्टी टॉप 2 से बाहर हो गईं थी। उनसे पहले राकेश बापट टॉप चार तक पहुंचें थे और विजेता की रेस से बाहर हो गए। वहीं प्रतीक सहजपाल ने खुद ब्रीफकेस उठाकर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया था। वो अब बिग बॉस 15 के पहले कंटेस्टेंट बन चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button