Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार काफी अलग रहा। आमतौर पर शो में झगड़े और ड्रामा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान खान ने घरवालों को खाने की बर्बादी पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शो का सबसे बड़ा सबक यही होना चाहिए कि इंसान खाने की अहमियत समझे।
सलमान खान ने घरवालों को समझाते हुए बताया कि बाहर लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से पहुंचती है। हाल ही में उत्तराखंड और पंजाब में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हजारों परिवार बेघर हो गए और कई लोग कई दिनों से सिर्फ राहत सामग्री पर गुजारा कर रहे हैं।
सलमान ने साफ कहा कि खाना फेंकना दिल दुखाने वाली बात है। उन्होंने समझाया कि यह खाना सिर्फ खाना नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी है। इसे बर्बाद करना उन लोगों के साथ अन्याय है जो भूखे पेट सोने को मजबूर हैं।
सलमान खान ने घरवालों को डांटने के साथ-साथ सभी से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि छोटी सी मदद भी किसी की जिंदगी बदल सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिग बॉस का मंच केवल मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि समाज के अहम मुद्दों को उठाने का जरिया भी है।