Aakash Waghmare
25 Jan 2026
रियलिटी शो बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। जिसमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार और अनुपमा फेम गौरव खन्ना समेत कुल 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली है। लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा गौरव खन्ना की हो रही है।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में गौरव से पूछा गया कि क्या वह इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं? इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये अफवाह हो भी सकती है और नहीं भी। मैं कभी किसी एक्टर को उसकी कमाई से नहीं आंकता। मेरे लिए काम का महत्व ज्यादा होता है। मुझे नहीं पता कि बाकी कंटेस्टेंट कौन हैं और हम पैसों पर चर्चा नहीं करते। लोग जो चाहें कहें, मेरा फोकस सिर्फ अच्छा खेलने पर है।
गौरव ने यह भी बताया कि उन्हें इससे पहले भी बिग बॉस के कई सीजन के ऑफर मिले थे, लेकिन वह दूसरे शोज में व्यस्त होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए। साथ ही बातचीत में उन्होंने कहा कि ये देश का सबसे पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो है। मास्टरशेफ के बाद मुझे लगा कि अब बिग बॉस को ट्राई करना चाहिए। यही वजह है कि मैं इस बार BIGG BOSS के लिए तैयार था।
गौरव खन्ना की एंट्री से उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि 'अनुज' के रूप में दिल जीतने वाले गौरव, BIGG BOSS के घर में भी दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।