
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं। खूब लड़ाई-झगड़े के बाद भी शो दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पा रहा है। शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। सीजन की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स घर में नए ट्विस्ट एंड टर्नस लेकर आने की प्लानिंग में हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने राखी सावंत अपने एक्स पति आदिल के साथ एंट्री ले सकती हैं। साथ ही आने वाले एपिसोड में फिर से नॉमिनेशन टास्क होगा। इसके अलावा खानजादी और नील भट्ट के बीच भयंकर झगड़ा भी देखने को मिलेगा।
क्या राखी और आदिल बनेंगे बिग बॉस 17 के घर के सदस्य
बीते कुछ दिनों में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसी से जुड़ी अब एक और खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राखी सावंत एक बार फिर बिग बॉस के घर में नजर आ सकती हैं। खबरें ये भी हैं कि राखी के साथ उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी भी एंट्री ले सकते हैं। हालांकि, उनकी एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है।
बता दें कि राखी सावंत का रियलिटी शो बिग बॉस से पुराना रिश्ता है। एक्ट्रेस कई सीजन्स में एंट्री ले चुकी हैं। सबसे पहले वे सीजन 1 में नजर आईं थी। उसके बाद उन्हें सीजन 14 और 15 में भी देखा गया।
आज होगा नॉमिनेशन टास्क
नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में बिग बॉस घरवालों को टास्क समझाते हुए कहते हैं कि, इस पेड़ के पत्ते पर हर सदस्य का नाम है। आप जिस सदस्य को नॉमिनेट करना चाहते हैं, उस घरवाले के नाम का पत्ता पेड़ से तोड़कर जला दीजिए। आगे बिग बॉस बताते हैं कि जिन सदस्यों का पत्ता जला दिया जाएगा, वो नॉमिनेट हो जाएगा। इस दौरान कौन-कौन नॉमिनेट हुआ, इसकी जानकारी एपिसोड देखने पर ही पता चलेगी।
खानजादी और नील भट्ट के बीच हुई बहसबाजी
दूसरे प्रोमो में देखा जा सकता है कि दम मकान में जबरदस्त लड़ाई हो रही है। यह लड़ाई नील भट्ट और खानजादी के बीच हो रही है। नील, खानजादी से उनके नाटक बंद करने के लिए कहते हैं पर वह बहस करने लगती हैं, जिसके बाद नील, खानजादी से भिड़ जाते हैं। प्रोमो में डाइनिंग एरिया में खानजादी, नील से कहती हैं कि आप बहुत चिल्लाते हो। तो नील कहते हैं कि आप बिना सच सुने, बिना बात सुने बात करती हो। फिर दोनों के बीच लड़ाई थोड़ी नकलबाजी पर आ जाती है। ऐश्वर्या, खानजादी का ड्रामा देख चिढ़ जाती है और कहती है, ‘यार ये कितनी इरिटेटिंग है, लड़ती ही रहती है बस।’
देखें VIDEO…. https://www.instagram.com/reel/Cz5Xf4HPgMp/?utm_source=ig_web_copy_link
मिड वीक एविक्शन में आउट हुए नाविद
बता दें कि बीते एपिसोड में नावेद सोल घर से बेघर हो चुके हैं। बिग बॉस दिमाग वाले सदस्यों को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और उनसे कहते हैं, कि में आपसे परफॉर्मेंस रिव्यू लेना चाहता हूं। आपके हिसाब से कोई वो तीन सदस्यों का नाम बताएं जिनका टाइम अप बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इसके बाद तीन में से एक सदस्य आउट हो जाता है। घरवालें आपसी सहमती से नावेद का नाम लेकर उन्हें शो से एलिमिनेट कर देते हैं।
ये भी पढ़ें…. https://www.instagram.com/reel/Cz5wdswvqxY/?utm_source=ig_web_copy_link
ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बाहर!
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, बिग बॉस 17 की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स इस सीजन के पांच सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स का पत्ता काट सकते हैं। इसकी शुरुआत नावेद सोल से हो चुकी है। साथ ही नील भट्ट, अरुण माशेट्टी, सनी आर्या, जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, सना खान के ऊपर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है।
कौन-कौन हो सकते हैं वाइल्ड कार्ड ?
बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के लिए कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इन लोगों को भी अप्रोच किया है। जिनमें एक्टर अध्ययन सुमन, बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जहांनआरा आलम, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, एक्टर भविन भानुशाली और तस्नीम नेरुकर के नाम शामिल हैं।
(इनपुट – सोनाली राय)
3 Comments