Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
Garima Vishwakarma
30 Nov 2025
Garima Vishwakarma
30 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा अपने टास्क और ट्विस्ट के लिए सुर्खियों में रहता है। सलमान खान के शो में ड्रामा और हंगामा तो आम बात है। अब एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक चली गई। फैंस सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान अशनूर कौर को लेकर दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बहस शुरू हुई। अमाल ने अशनूर पर एक कमेंट किया, जिसे सुनकर अभिषेक का पारा चढ़ गया। दोनों ने एक-दूसरे पर चिल्लाना शुरू किया और फिर हाथापाई तक पहुंच गए। घरवालों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी नाराजगी जताते रहे।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DPURXzoE13l/?utm_source=ig_web_copy_link"]
गुस्से में अमाल मलिक टास्क बीच में छोड़कर पिंजरे से बाहर निकल गए। उन्होंने बिग बॉस से अभिषेक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। उनके दोस्तों ने भी माइक उतारकर विरोध जताया और मेकर्स से हस्तक्षेप की अपील की। इस सब पर बिग बॉस ने सभी घरवालों को जमकर डांटा।
बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि बात-बात पर माइक हटाना या धमकी देना शो की शर्तों के खिलाफ है। उन्होंने सभी को सचेत किया कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
अब सवाल ये है कि वीकेंड के वार पर सलमान खान इस फिजिकल क्लैश पर क्या कार्रवाई करेंगे और किसका गेम प्रभावित होगा। यह देखना फैंस के लिए बेहद रोमांचक होगा।