ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल को मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का दूसरा कन्वेंशन सेंटर, आज सीएम मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन

भोपाल में इंटरनेशनल लेवल का दूसरा कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है। यह नया सेंटर मिंटो हॉल के ठीक पीछे, 6 एकड़ में बनाया जाएगा। इसकी इमारत में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिसमें बड़ा ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, प्राइवेट डाइनिंग, सुइट्स और गेस्ट रूम्स शामिल होंगे। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह कन्वेंशन सेंटर साल 2026 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इसका डिजाइन मौजूदा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) की तर्ज पर ही तैयार किया गया है और दोनों परिसरों को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 5बजे इस भव्य प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे।

नए कन्वेंशन सेंटर की खासियत

भोपाल का यह नया कन्वेंशन सेंटर कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें बड़े ऑडिटोरियम से लेकर लग्जरी गेस्ट रूम तक शामिल होंगे। यह सेंटर कॉर्पोरेट इवेंट्स, सरकारी मीटिंग्स, सामाजिक कार्यक्रमों और बड़े सेमिनारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगा।

ग्राउंड फ्लोर: ऑडिटोरियम और हॉल्स

  • 1435 सीटों की क्षमता वाला एक बड़ा ऑडिटोरियम
  • 400 से 600 लोगों की क्षमता वाले तीन छोटे हॉल्स
  • एक आधुनिक मीटिंग हॉल, लॉबी, लिफ्ट और अन्य सुविधाएं

लोअर ग्राउंड फ्लोर: भव्य डाइनिंग और गार्डन एरिया

  • 1900 लोगों की क्षमता वाला विशाल डाइनिंग हॉल
  • आउटडोर फंक्शन के लिए गार्डन और एग्जीबिशन एरिया
  • फुल-साइज़ किचन और अन्य आधुनिक सुविधाएं

फर्स्ट और सेकंड फ्लोर: लग्जरी सुविधाओं से लैस

  • 10740 स्क्वेयर फीट का एंट्रेंस हॉल
  • रेस्टोरेंट, बार, प्राइवेट डाइनिंग एरिया
  • बिजनेस सेंटर, ट्रैवल डेस्क, मेडिकल एड रूम
  • मेहमानों के लिए 5 लग्जरी सुइट्स और 10 रूम

बड़ी पार्किंग सुविधा और तालाब का खूबसूरत नजारा

भोपाल के इस नए कन्वेंशन सेंटर में 300 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी। इसके अलावा, तालाब के किनारे होने के कारण मेहमानों को खूबसूरत नज़ारे का आनंद मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है। भोपाल और ओरछा के कन्वेंशन सेंटर के लिए 131 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

ये भी पढ़ें- SpaceX को बड़ा झटका, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद Starship Rocket आसमान में फटा, मस्क बोले- हमने महत्वपूर्ण डेटा हासिल किया

संबंधित खबरें...

Back to top button