Naresh Bhagoria
30 Jan 2026
भोपाल के करीब 40 इलाकों में बुधवार (15 अक्टूबर) को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसकी वजह से 2 से 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी बिजली से जुड़े काम पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
फॉरच्यून प्राइड, त्रिलंगा, इडन एवं एलेट, शिविका, मिनाल इन्क्लेव, अयंकार, विनायक, अंसल प्रधान, आकांक्षा एन्क्लेव, खजूरी, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, शिवलोक फेस-4, रीगल कलश और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
ब्राइट कॉलोनी, गुरुद्वारा, सहारा परिसर, मौलाना आजाद कॉलोनी, नियामतपुरा और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
सिग्नेचर-360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स, हेवेंस लाइफ कॉलोनी और आसपास के इलाके।
दोपहर 12 से 2 बजे तक
बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा और आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक
मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, डीआरपी लाइन और आसपास के इलाके।
कंपनी ने कहा है कि मेंटेनेंस के दौरान बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी, इसलिए लोग जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें और बिजली से जुड़े काम पहले ही पूरे कर लें।