People's Reporter
5 Nov 2025
भोपाल के करीब 40 से ज्यादा इलाकों में शुक्रवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस दौरान 5 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े।
सुभाषनगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, बाग सेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया नई बस्ती, दुर्गा नगर, एम्राल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप और आसपास के इलाके।
ई-2, ई-3 और ई-4, बीजेपी ऑफिस, पीसी नगर और आसपास।
ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति ईको सिटी और आसपास।
विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विठ्ठल नगर, एमईएस कॉलोनी, संत आसाराम कॉलोनी, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन नगर, गैस राहत हॉस्पिटल और आसपास।