भोपाल में शुक्रवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इसके चलते करीब 30 इलाकों में 1 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
इन इलाकों में 10 से 2 बजे तक बिजली कटौती
- प्रगति नगर
- अशोका गार्ड
- शाहंशाह गार्डन
- मालीखेड़ी
- अमृत कॉम्पलेक्स और आसपास के क्षेत्र।
इन इलाकों में 10 से 2 बजे तक असर
- चिकलोद रोड
- जाटखेड़ी
- महेंद्रा ग्रीन वुड
- स्ट्रेलिंग ग्लोबल ग्रांड
- सागर पर्ल
- इडन पार्क
- स्वास्तिक ग्रांड
- गोल्डन वैली विलास और आसपास के क्षेत्र।
इन इलाकों में 10 से 3 बजे तक बिजली बंद
- दानिश कुंज-2, 3 और 5
- सिद्धि-समृद्धि हाइट्स
- मालीपुरा
- फतेहगढ़
- सदर मंजिल
- नीम रोड
- इमामीगेट चौराहा
- इतवारा रोड
- इस्लामपुरा और आसपास के क्षेत्र।
इन इलाकों में 3 से 4 बजे तक कटौती
- गणपति गोल्ड माइन कॉलोनी
- आम्र ईडन गार्डन और आसपास के क्षेत्र।