ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी पर सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, भाजपा बोली- 16 अप्रैल को होगी राशि ट्रांसफर

भोपाल | मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘लाड़ली बहना योजना’ की इस महीने की किस्त अभी तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। तय तारीख (10 अप्रैल) गुजरने के बावजूद राशि ट्रांसफर न होने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे “वोट के लिए किया गया झूठा वादा” करार देते हुए सरकार पर भरोसे तोड़ने का आरोप लगाया है।

बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर लिखा जाता था- ‘लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है’, लेकिन इस बार 10 तारीख को पैसा ही नहीं आया। क्या सरकार का खजाना खाली हो गया, या नीयत बदल गई? पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार यह साफ कर चुकी है कि ₹1250 की मासिक सहायता राशि को ₹3000 तक नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि

  • अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद योजना से हटा दिए गए हैं।
  • 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम भी पोर्टल से हटाए जा चुके हैं।

पटवारी ने मांग की कि योजना की पात्रता आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की जाए और 60 वर्ष की सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष की जाए, ताकि अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें।

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि हर महीने दी जा रही है। सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसा डाला जाएगा। कोई किस्त नहीं रोकी गई है। मंत्री के बयान के अनुसार, राशि ट्रांसफर में केवल तकनीकी देरी है, जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।

16 अप्रैल को सीएम ट्रांसफर करेंगे राशि

विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस महीने की लाड़ली बहना योजना की राशि 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले से ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री टिकरवारा गांव में आयोजित 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।इसी कार्यक्रम के दौरान वे योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे और निर्माण कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन भी करेंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री की यात्रा की पुष्टि की है।

विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी योजना

‘लाड़ली बहना योजना’ को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया था। इसे बीजेपी की बड़ी सामाजिक योजना के तौर पर प्रचारित किया गया था। हालांकि, सत्ता परिवर्तन के बाद भी योजना जारी है, पर विपक्ष लगातार इसके क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में 16 अप्रैल से लू का कहर, 24 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने किया अलर्ट जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button