भोपाल में नवविवाहिता ने की खुदकुशी, शादी के 7 महीने बाद उठाया कदम; पीएम के बाद गायब हुआ मंगलसूत्र
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार शाम एक 20 वर्षीय नवविवाहिता लक्ष्मी विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया। बुधवार को जब बॉडी परिजनों को सौंपी गई, तो गले में पहना सोने का मंगलसूत्र गायब था। इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दी है।
घर में अकेली थी, फांसी लगाई
लक्ष्मी की शादी फरवरी 2025 में दीपक विश्वकर्मा से हुई थी। दोनों पति-पत्नी बरखेड़ी में किराए के मकान में रह रहे थे। घटना के समय पति घर पर नहीं था और पत्नी अकेली थी। पड़ोसियों ने सुसाइड की सूचना पुलिस को दी।
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतका के पिता हल्के विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें दामाद और ससुराल पक्ष पर कोई शक नहीं है। उन्होंने बताया कि बेटी ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। पति दीपक ने कहा कि अस्पताल लाते समय पत्नी के गले में मंगलसूत्र था, लेकिन पीएम के बाद शव लौटने पर मंगलसूत्र गायब था।
अस्पताल प्रबंधन का बयान
हमीदिया अस्पताल के प्रभारी डीन डॉ. आरपी कौशल ने कहा कि शिकायत के आधार पर फॉरेंसिक विभाग से जवाब मांगा गया है। जांच के बाद ही मंगलसूत्र गायब होने की सच्चाई सामने आएगी।