Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार शाम एक 20 वर्षीय नवविवाहिता लक्ष्मी विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया। बुधवार को जब बॉडी परिजनों को सौंपी गई, तो गले में पहना सोने का मंगलसूत्र गायब था। इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दी है।
लक्ष्मी की शादी फरवरी 2025 में दीपक विश्वकर्मा से हुई थी। दोनों पति-पत्नी बरखेड़ी में किराए के मकान में रह रहे थे। घटना के समय पति घर पर नहीं था और पत्नी अकेली थी। पड़ोसियों ने सुसाइड की सूचना पुलिस को दी।
मृतका के पिता हल्के विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें दामाद और ससुराल पक्ष पर कोई शक नहीं है। उन्होंने बताया कि बेटी ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। पति दीपक ने कहा कि अस्पताल लाते समय पत्नी के गले में मंगलसूत्र था, लेकिन पीएम के बाद शव लौटने पर मंगलसूत्र गायब था।
हमीदिया अस्पताल के प्रभारी डीन डॉ. आरपी कौशल ने कहा कि शिकायत के आधार पर फॉरेंसिक विभाग से जवाब मांगा गया है। जांच के बाद ही मंगलसूत्र गायब होने की सच्चाई सामने आएगी।