Shivani Gupta
20 Oct 2025
भोपाल। ऐतिहासिक गौहर महल में जारी सावन मेले के तहत आयोजित राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर केंद्रित विशेष उत्सव की दूसरी शाम पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंगी नजर आई। इस अवसर पर भोपाल के नूतन कॉलेज और एमएलबी कॉलेज की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। शाम का आरंभ दोनों कॉलेजों की छात्राओं की सुमधुर नृत्य प्रस्तुतियों से हुआ, जिनमें भारतीय सांस्कृतिक विरासत और विविधता की झलक साफ दिखाई दी।
छात्राओं ने "ऑपरेशन गंगा" की थीम पर आधारित प्रस्तुति में सामाजिक संदेश और देशभक्ति का समावेश करते हुए एक भावपूर्ण मंचन किया। इसके साथ ही विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुति ने समारोह में उत्साह और जोश का संचार किया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारतीय शास्त्रीय, लोक, और पारंपरिक नृत्य शैलियों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, गिद्दा, गरबा और कालबेलिया जैसे विविध नृत्यों ने मंच पर रंगारंग छटा बिखेरी। प्रत्येक प्रस्तुति में कलाकारों के उत्कृष्ट नृत्य कौशल, भाव-भंगिमा और अद्भुत तालमेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़ें: CDC मुख्यालय के पास गोलीबारी में जॉर्जिया पुलिस अफसर की मौत, हमलावर भी मारा गया
गौहर महल का प्रांगण रोशनी और सजावट से सजा हुआ था, जिससे वातावरण में उत्सव का उल्लास और भी बढ़ गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ. विजया शर्मा, लोकनृत्य विशेषज्ञ प्रिंस गाबा और प्रतिष्ठित ओडिसी नृत्यांगना डॉ. सोनिया मनेश्वर शामिल थे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंच युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
दूसरी शाम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कला प्रेमी, स्थानीय नागरिक और पर्यटक उपस्थित रहे, जिन्होंने सांस्कृतिक विविधता और नृत्य कला का भरपूर आनंद लिया।