vikrant gupta
8 Oct 2025
भोपाल/इंदौर। कटनी की रहने वाली एडवोकेट अर्चना तिवारी रक्षाबंधन पर अपने घर जाने के दौरान रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं। 7 अगस्त को वह इंदौर से कटनी के लिए इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस से रवाना हुई थीं, लेकिन रानी कमलापति स्टेशन के बाद से उनका कोई पता नहीं चला। अर्चना का मोबाइल फोन बंद है, जबकि उनका बैग उमरिया में मिला है।
अर्चना इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं और कौटिल्य एकेडमी से पढ़ाई कर रही थीं। वह इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थीं। 7 अगस्त को हॉस्टल से रेलवे स्टेशन निकलते समय का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह अपनी रूममेट के साथ खड़ी दिखाई देती हैं। उन्होंने हॉस्टल के इन्फॉर्मेशन फॉर्म में कटनी जाने की सूचना दी थी, जिसमें 7 अगस्त दोपहर 3 बजे का समय दर्ज है।
रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए घर जा रही अर्चना 17 अगस्त को वापस इंदौर लौटने वाली थीं। लेकिन सफर के दौरान अचानक उनका संपर्क टूट गया। उमरिया में मिला बैग और बंद मोबाइल फोन इस मामले को और रहस्यमय बना रहे हैं।
अर्चना के लापता होने के बाद इंदौर, भोपाल, कटनी और उमरिया पुलिस जांच में जुटी है। परिवार के लोग भी जगह-जगह उनकी खोज में लगे हैं। भाई समेत परिजनों को उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन के यात्री सूची और अन्य तकनीकी सुरागों के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया संशोधित आयकर विधेयक